Friday, December 31, 2010

नया साल आप सभी के लिए कल्याणकारी एवं मंगलमय हो

नया साल आप सभी के लिए कल्याणकारी एवं मंगलमय हो
नया साल 2011 विश्व पटल पर भारतीय पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे सभी कलमजीवी पत्रकारो - कलमकारो - स्तंभकारो - रचनाकारो के जीवन में नई खुशहाली लायें यही मैं मां सूर्यपुत्री ताप्ती से मनोकामना करता हँू और करता रहूंगा। पूरे विश्व के बेव पटल पर इस संदेश को पढऩे वाले पाठको से मैं यह निवेदन करना चाहता हँू कि वे जीवन में यदि सौ बार गंगा में पुण्यलाभ को कमा चुके है तो एक बार जीवन मेें मां ताप्ती के नाम का स्मरण करना न भूले क्योकि पुराणो में लिखा है कि सौ बार गंगा में स्नान का नर्मदा के दर्शन का जो पुण्य लाभ मिलता है वह मात्र सूर्यपुत्री मां ताप्ती के नाम मात्र स्मरण से मिलता है। यदि भूले भटके आपको संयोगवश यदि मां सूर्यपुत्री के पावनजल में स्नान एवं ध्यान का मौका मिल जाता है तो आप को शनिदेव की दशा एवं दिशा से भी लाभ एवं उसके कृष्ट से मुक्ति मिल जायेगी। सबसे बडी बात यह है कि पूरे साल में जब भारत सहित पूरी दुनिया पर आफतो का महाप्रलय आने का खतरा मंडरा रहा हो ऐसे में मां सूर्यपुत्री ताप्ती के जल में स्नान का अवसर आपको मिल जाये तो आपकी बेहतर किस्मत के रूप में स्वीकार करे। वर्ष 2011 में आपको यदि सपरिवार मां ताप्ती के दर्शन एवं स्नान तथा ध्यान की अभिलाषा जागृत हो तो हमें जरूर याद कीजिए हम किसी न किसी बहाने आपके काम आ जाये तो हमारी अच्छी किस्मत समझेगें। मां ताप्ती आपका और आपके पूरे परिवार का कल्याण करे।
मां सूर्यपुत्री ताप्ती जी बैतूल जिले में 250 किलोमीटर बहती है।
मुलताई - मुलतापी से लेकर रहटगांव तक लगभग 250 से अधिक पावन - तीर्थस्थल है। जिसमें प्रमुख रूप से श्रवण तीर्थ - सूर्यमुखी - सूरज मुखी अग्रितोड़ा - शिवधाम बारहलिंग - सूर्यमंदिर ताप्ती घाट सिमेारी - देवलघाट - प्रमुख है।
नागपुर से भोपाल नेशनल हाइवे 69 सड़क मार्ग पर मुलताई - मुलतापी  स्थित है।
नई दिल्ली से चेन्नई रेल मार्ग पर भोपाल नागपुर के बीच मुलताई रेल्वे स्टेशन है।
यहां पर सुपर फास्ट एक्सप्रेस को छोड़ कर सभी रेल गाडिय़ा रूकती है।
रामकिशोर पंवार
संस्थापक
मां ताप्ती जागृति मंच
जिला बैतूल मध्यप्रदेश
9993162080
9406535572
07141 - 236122


हे मां सूर्यपुत्री , शनिदेव की प्यारी बहन , राजा कुरू की ममतामयी मां नमामी देवी ताप्ती - भद्रा - तापती - तपती ऐसा वर दे कि मैं एक अदना सा आपका सेवक आपके यशगान को पूरे देश - विदेश तक हर घर - घर तक पहुंचा सकूं और मेरा जीवन आपके चरणो के निर्मल जल में ही मुक्ति पायें। हे सूर्यवंश में जन्मी कुरूवंश के संस्थापक कुरू की मां एवं चन्द्रवंशी के प्रतापी राजा सवरण की जीवन संगनी पुण्य सलिला मां ताप्ती अपनी असीम कृपा मेरे ऊपर ही नहीं पूरी दुनिया पर अमृत रूपी जलधारा के रूप में बरसा ताकि कोई भी आपके जल से जीव - जन्तु - वनस्पति - वायु - आकाश - धरती - पाताल - स्वर्ग सहित कोई भी लोक अधुरा न रहे। हे ममत मयी मां मैं अपने आप को बहुंत बडा भाग्यशाली समझता हँू क्योकि मेरा जन्म और आपका जन्म भी उसी क्षेत्र में हुआ है जहां पर आज आपका पावन - निर्मल जल कई युगो एवं सदियो से बहता चला आ रहा है। हे ममता मयी मां  मुझे अपने भाग्य पर गर्व है क्योकि मैं आपकी यश कीर्ति का गान कर रहा हँू क्योकि पुराणो में कहा गया है कि गंगा में सौ बार स्नान का , नर्मदा के दर्शन का और आपके नाम के स्मरण का समान पुण्य मिलता है। नया साल सभी के जीवन में खुशहाली लाये और मेरा जिला - प्रदेश - देश पूरी दुनिया में अपना यश को चारो दिशाओं में आपके पूज्य पिता श्री सूर्य नारायण के तेज एवं प्रकाश की तरह फैले
आपका मानस पुत्र कहलाने को इच्छुक
अभिलाषी
रामकिशोर पंवार
संस्थापक
मां ताप्ती जागृति मंच बैतूल
एवं समस्त सदस्य एवं श्रद्धालु भक्त


O mother Suryputri, Ashdireo the beloved sister of King Kuru Anmami Mamatamyie mother goddess Tapti - Bhadra - Tapti - Tapti that I do give the groom a bit Unlock your servant your Yashgane the country - foreign to each house - the house came up and I pose Get your Charono liberation of life in pure water. O Suryvansh Kuruvansh-born founder of the majestic king of Kuru Chandrawanshi Swaran's mother and mother's life Sanaganie virtue Slila Tapti his boundless grace on me not only the world as the nectar Rupee stream water from your shower so no creatures - animal - plant - air - Sky - Earth - Inferno Paradise - including any public are not incomplete. O Mamat Mayie mother I am because I consider myself lucky big Bhunt birth and your birth is in the same area where your sacred today - clear water flows from several Yugo and Sadio has been going on. O Mamata Mayie mother proud of me luck because I'm doing the anthem of your renown fame because Purano said that a hundred times a bath in the Ganges, Narmada virtue of the same philosophy and get your name remembered. New Year bring all the happiness in life and my district - State - Country directions around the world to your glory in your holy father Shri Surya Narayan spread as fast and light
Your mind willing to be called son
Wishful
Ramkishoar Pawar
Founder
Maa Tapti Awakening Forum Betul
And all members and faithful devotee







Happy New Year to you all for the welfare and
New Year at the 2011 World Table Kalmajivi all Indians working in the field of journalism journalist - Kalmakaro - Astanhkaro - Archanakaro in life bring new prosperity does wish that I am the mother does and will continue Suryputri Tapti. Web of the world attending the Readers of this message board I am want to request that they make in life you have to Punyalabh hundred times in the Ganges is a time to remember the name of life Meean Tapti not forget the mother because of Purano Narmada to bathe in the Ganges is written a hundred times the vision of the benefits that virtue is the only just remembered the name of the Tapti Suryputri mother get by. If you accidentally stray forget the mother of Suryputri Pvenjl is a chance to shower and attention you Ashdireo to benefit from the state and direction and it will get freedom from arable. The great thing is that in the year when the whole world, including India's Mahaparly Offto have been threatened to come in the mother such an opportunity to bathe in the waters of the Tapti Suryputri then you will get a better luck as you to accept. If you Tapti Ssparivhar mother in 2011's vision and desire to bathe and care awakened us Remember we must somehow shed Samzegean your work comes up then our good fortune. Your mother and your entire family's welfare should Tapti.
Betul district, 250 km in-law mother Suryputri Tapti flows.
Mulatai - Multapie Arahogaana from nearly 250 sacred - the pilgrimage. Hearing in which the major pilgrimage - sunflower - the sun facing Agritoda - Sivadham Barahling - Suryamandiar Tapti Ssimehari Wharf - Deoalhat - is key.
Nagpur, Bhopal National Highway 69 on road Mulatai - Multapie is located.
New Delhi-Chennai rail route between Bhopal Nagpur Mulatai railway station.
It all except super fast express train is stopped Gadiya.
Aramkishoar Panwar
Founder
Maa Tapti Awakening Forum
Betul district, Madhya Pradesh
9993162080
9406535572
07141-236122




  

Sunday, December 12, 2010

काश बैतल की माटी में भी कोई मंगल - माधो - मलखान - फूलन या सीमा परिहार होती .........!''
लेख  :-  रामकिशोर पंवार ''रोंढ़ावाला''
आज बैतूल जिले की बारह लाख मतदाताओं की किस्मत पर तरस आने लगा है क्योकि उन्होने ऐसे जनप्रतिनिधि चुन कर भेजे है जो कि आज भी पूरे जिले के मान - सम्मान को गहरी ठेस लगने के बाद भी कुंभकरणी निद्रा में सोये हुये है . बैतूल जिले की माटी को शायद अब अपनी कोख पर भी तरस आने लगा होगा कि ''...क्यों उसने चम्बल के डाकू मंगल सिंह  - मलखान सिंह - माधोसिंह की जगह मिटट् के माधो को जन्मा है....?  क्यों बैतूल की उसकी बेटियां फूलनदेवी  - सीमा सिंह परिहार की जगह मुरझाई हुई लता - न पढ़ी एवं सुनी जाने गीता और बुझती ज्योति बन गई है....? आज इन्ही लोगो के कारण बैतूल जिले के तीन सत्ताधारी विधायक और एक आदिवासी महिला सासंद भी नारी होने के बाद भी नारी का प्रतिक कही जाने वाली बैतूल जिले की जीवन दायनी मां सूर्य पुत्री ताप्ती को गौरव दिवस के अवसर पर प्रदेश का गौरव नहीं दिला सकी. बैतूल की माटी और छाती को तरस आता है कि बैतूल जिले के जनप्रतिनिधियों के अलावा तथाकथित समाज सेवको , स्वंयसेवी संगठनो की दुकानदारो और कथित कलम के सिपाहियों को भाट - चारण के रूप में देख कर पीड़ा हो रही होगी.....? आज बैतूल को प्रदेश के गौरव में सम्मान न मिलना पूरे जिले की जनता का भारी अपमान है. जिले के लोग प्रदेश की सरकार से कोई जमीन - जायजाद तो मांग नही रहे थे. जिले की ओर से एक मात्र यह प्रखर मांग उठ रही थी कि जिले की पुण्य सलिला मां ताप्ती को प्रदेश गान में मान और सम्मान मिले लेकिन बैतूल जिले के जनप्रतिनिधि शोले के गब्बर सिंह के चमचो की तरह खाली हाथ लौट आयें और ऊपर से भोपाल में ताप्ती रथ ले जाकर बचा - खुचा अपना जमीर गिरवी रख कर आ गये. बात किसी व्यक्ति विशेष की न होकर पूरी जमात की है. आज तक का इतिहास रहा है कि जब भी कोई रथ रवाना होता है चाहे वह भगवान सूर्य नारायण के द्वारा स्थापित अपने सूर्यवंशी में जन्मे मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का अश्वमेघ रथ हो या फिर कृष्ण के सारथी के रूप में निकला मां ताप्ती के पुत्र कुरू द्वारा स्थापित कुरू वंश में जन्मे पांच पाडंवो का कुरूक्षेत्र में धर्मयुद्ध करने निकला रथ हो इतिहास और पुराण इस बात का गवाह है कि वे सभी खाली हाथ वापस नहीं लौटे है. बैतूल जिले की लोक संस्कृति को लेकर निकला भाजपाईयों का ताप्ती रथ प्रदेश के गौरव में अपना नाम तक नहीं जुडवा सका. बैतूल जिले के लिए इससे बडा शर्मनाक दिवस और क्या होगा जब बैतूल जिले की तीन महिला जनप्रतिनिधि अपने ही देश में देवी के रूप में पूजी जाने वाली नदी और नारी का सम्मान तक उसे दिलवा न सकी. आज बैतूल जिले के मानस पटल पर यह चित्र उभर कर आ गया है कि बैतूल जिले की माटी में उपजाऊ क्षमता नहीं रही. बैतूल जिले की माटी आज बंजर हो चुकी है. इस माटी की पीडा देख कर ऐसा लगता कि मां पूर्णा ऐसे ललना देने से तो अच्छा था कि वह बांझ ही रह जाती. इस लेख के माध्यम से हम जनता की भावना को अवगत करा रहे है कोई राष्ट्रद्रोह नहीं कर रहे है. सोते हुये को जगाना और उसे काम पर लगाना अच्छे संस्कार माने जाते है. परम पूज्य गुरूदेव आचार्य श्री राम शर्मा कहते थे कि ''नहीं नारी का सम्मान जहां , धर्म नहीं पाखण्ड वहां . बैतूल जिले के बारे में एक प्राचिन कथा याद आती है कि भगवान परसुराम ने अपने पिता के क्रोध वश परीक्षा स्वरूप दिये गये आदेश पर अपनी मां रेणुका का सिर तक काट दिया था लेकिन जब पिता ने उससे कहा कि बेटा ''मैं मेरी पितृ भक्ति से प्रसन्न हूं क्या इच्छा या वर मांगते हो मांग लो.....! तब परसुराम ने कहा था कि आप पुन: मेरी माता के कथित भूलवश हुये अपराध को क्षमा करके उन्हे पुन: जीवनदान दे. पुत्र को दिये गये वचनो का मान रख कर ऋषि ने मां रेणुका के कटे हुये सिर को जोड कर उसे पुन: जीवनदान दिया. यहां तो बैतूल जिले में ऐसी कोई घटना ही नहीं घटी कि बैतूल जिले के भाजपाई भोपाल जाकर अपना सिर कटवाने के बचाय अपनी नाक ही कटवा कर आ गये. रामायण में भी सूर्पनाखा ने दशरथ पुत्र की मोहनी सूरत को पति के रूप में पाने की अभिलाषा के चलते अपनी नाक कटवा ली थी लेकिन बैतूल के भाजपाई स्वंय को न तो राम का मानते और न रावण का क्योकि यदि वे दोनो में से किसी भी एक का होते तो अपना सब कुछ न्यौछावर कर देते लेकिन मान - सम्मान के लिए किसी प्रकार का समझौता या संधि नहीं करते. रामायण में बार - बार इस बात का जिक्र हुआ है कि रावण के पास संधि के लिए कई बार राम ने दूतो को भेजा लेकिन रावण ने समझौता या संधि नहीं की और वे अंत तक लड़े .  रावण के बारे में कहा जाता है कि वह महापंडित ही नहीं बल्कि भविष्य का जानकार था उसे मालूम था कि भगवान स्वंय धरती पर उसका उद्धार करने आये है इसलिए हाथ आये मौके को न छोडा जाये. बैतूल जिले के जनप्रतिनिधि लाल बत्ती की लालसा में - फर्जी जाति प्रमाण पत्र के नतीजे के डर से या फिर चौथिया कांड में जेल जाने के डर से  सत्ता के सामने अपनी सियासत की गोटी को बिछा नहीं सके. जिले के मान सम्मान को पहुंची ठेस के लिए अकेली भाजपा ही नहीं बल्कि विपक्ष की भुमिका निभाने वाली कांग्रेस भी लगता है कि डां अशोक साबले की अस्थियों के साथ ताप्ती में विर्सजीत हो गई. आज जिले में कोई भी गैर कांग्रेसी या भाजपाई भी मां ताप्ती के मान - सम्मान के लिए बैनर - झण्डे और डण्डे के साथ नहीं आया है. ऐसे में ऐसा लगता है कि जल - जमीन और जंगल की तरह लडाई लडने वाले अनुराग - शमीम और मंगल भी जिले के मानचित्र से ताप्ती के सवाल पर वैताल की तरह गायब हो गये है. इन सबसे हट कर सोचने लायक बात यह है कि आज के शिवराज सिंह चौहान से उन्हे तो कोई भी बचा लेगा लेकिन उस त्रिकालदर्शी भगवान आशुतोष शिव के शिष्य , सूर्य नारायण के पुत्र - मां ताप्ती के भाई न्याय के देवता शनिदेव की वक्रदृष्टि से उन्हे कौन बचायेगा....? अपनी बहन के अपमान को लेकर कहीं यदि शनिदेव नाराज हो गये तो उस राजा भोज को गंगू तेली के पास नौकरी करनी पड़ी थी लेकिन आज के सत्ताधारी राजाओ को तो गंगू तेली भी नहीं मिलेगा क्योकि आजकल न तो उस समय तेली रहे और न कोल्हू ....? ऐसे में डागा जी की तेल फैक्टरी में इन राजाओं को काम मिलेगा या भी नहीं सब तो नीरज बाबू पर निर्भर करता है. कहने का मतलब साफ है कि शनि वैसे भी बैतूल जिले के अधिकांश नेताओं पर चौथिया कांड - जाति प्रमाण पत्र कांड जैसे कई मामलो पर अपनी वक्र दृष्टि लगाने जा रहा है. मां ताप्ती और न्याय के देवता भगवान शनि कहीं रूष्ट होकर ऐसा कर देगें तो बैतूल जिले के ही नहीं पडौसी हरदा जिले के नेताजी तक लम्बी अवधि तक जेल यात्रा पर निकल जायेगें तब उनके पास कोई काम नहीं होगा और फिर हम जैसे दो चार ताप्ती भक्त तापती पुराण भेट करेगें और निवेदन करेगें कि लम्बी अवधि के कारावास में जब तक जमानत न हो ताप्ती पुराण जरूर पढ़े. हालाकि मैं उन लोगो को भी याद दिला दूं कि ऐसा नहीं कि वे ही जेल जा रहे है मैं भी दो - तीन बार होकर आ गया हँू लेकिन मैंने जेल के बाहर ही ताप्ती महात्म और शनि देव के बारे में इतना पढ़ा है कि मैं आज इतने जादू - टोने - टोटके के बाद भी जिंदा हँू मेरा न तो जमीर मरा है और न मर पायेगा. एक स्थिति मैं अपनी ओर से स्पष्ट कर देना चाहता हँू कि मेरा जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि से व्यक्तिगत कोई बैर नहीं है और न मैं रखना चाहता हँू क्योकि किसी नहीं बल्कि मेरी अतंरआत्मा ने मुझसे कहा है कि ''रामू तू न मारे काहँू'' को दुश्मन खुद मर जाये बोल ताप्ती मैया की जय .....!मैं अपने मान - सम्मान की बात नहीं करता क्योकि मेरा अपना कोई मान - सम्मान नहीं है ...? आजकल मान - सम्मान तो बेचे एवं खरीदे जाते है. मान सम्मान मिलता है इसलिए मै और मेरी पूरी मित्र मण्डली मां ताप्ती के श्रद्धालु भक्तो की टोली रात दिन बस यही प्रार्थना करती है कि हे मां ताप्ती आपको भी वह मान -सम्मान मिले जो न्यायोचित है. अकसर आपने आन्दोलनकारियों को एक नारा लगाते सुना होगा कि ''नहीं किसी से भीख मांगते हम तो अपना अधिकार मांगते.....! आज बैतूल जिले की लगभग बीस लाख जनता की भी यही मूल भावना होगी कि उसके साथ उसका पूरा प्रदेश सरकारी स्कूलो में यह गा सके कि ''तेरा वैभव रहे अमर मां हम दिन चार रहे न रहे .....! मां ताप्ती के वैभव को अमर करने के लिए हम विचार क्रंाति की लडाई लड़ रहे है. हो सकता है कि हमारा प्रयास किसी को अच्छा तथा किसी को बुरा भी लगे लेकिन सच्चाई सोलह आने सच है कि हमें अपनी माटी का और मां ताप्ती के आंचल से बह रहे अमृत रूपी जल का कर्ज अदा करना है तो सभी को एक स्वर में कहना होगा कि ''ताप्ती मैया मेरी सदा जय हो .....!''